जमुई, समाज में नशीले पदार्थ के सेवन की रोकथाम के लिए एवं उसके दुष्प्रभाव से लोगों को बचाने के लिए समाजिक न्याय विभाग द्वारा अभियान चलाया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान, सिगरेट,तंबाकू तथा अन्य नशीले पदार्थ के दुष्परिणामों से समाज को अवगत करा कर समाज को बेहतर दिशा में ले जाने का कार्य करना था. मादक पदार्थ के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराने के लिए अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस प्रत्येक वर्ष 26 जून को मनाया जाता है. नशीली वस्तुओं और मादक पदार्थ के सेवन से बचाने हेतु संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 दिसंबर 1987 को प्रस्ताव पारित कर हर वर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था. इस दिवस के माध्यम से सरकार आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभाव से लोगों को जागरूक किया जाता है इसके साथ ही नशा विरोधी सरकार द्वारा उठाए गए कदम की भी जानकारी दी जाती है.
अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर जमुई जिले के सभी थाना में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने जमुई के डीडीसी आरिफ अहसन के साथ पुलिस केंद्र जमुई में वृक्षारोपण किया.अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर जमुई के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने लोगों से अपील किया है कि कोई भी नशा आपके और आपके पूरे परिवार का विनाश कर सकता है नशा छोड़ने एवं नशे से दूरी बनाने का आज ही संकल्प लें.
इस मौके पर जमुई के डीएसपी डॉ राकेश कुमार ने कहा है कि आज के दिन समाज के सभी लोग नशा मुक्त होने का संकल्प लें. नशा का सेवन आपके लिए और आपके परिवार के लिए घातक है इस मुहिम में सब लोग अपनी सहभागिता निभाएं. बेहतर समाज निर्माण के लिए समाज में नशा मुक्ति होना अत्यंत जरूरी है.नशा के सेवन से आपके पूरे परिवार और बच्चों पर भी इसका असर पड़ता है इसलिए आज ही नशा मुक्त होने का प्रण ले. इस मौके पर जमुई सदर थाना, झाझा थाना, सोनो थाना, चकाई थाना, मलयपुर थाना, बरहट थाना, सिकंदरा थाना, चरका पत्थर थाना, चंद्र मंडी थाना, लक्ष्मीपुर थाना, चंद्रदीप थाना के थानाध्यक्षों की अगुवाई में वृक्षारोपण कर नशा मुक्त रहने का संदेश आम जनों को दिया गया.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट