जमुई के डीएसएम कॉलेज झाझा में स्नातक पार्ट 1 का नामांकन जारी है. जिसको लेकर भारी संख्या में विद्यार्थी अपने नामांकन को लेकर प्रतिदिन कॉलेज के चक्कर लगा रहे हैं,दरसअल नामांकन के क्रम में विद्यार्थियों को कई तरह की परेशानियां आती है जिसे देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झाझा नगर इकाई ने हेल्प डेस्क लगाकर छात्र छात्राओं के लिए मददगार साबित हुई है. बता दें कि एबीवीपी द्वारा लगाए गए डेस्क से विद्यार्थियों को फॉर्म भरने में अब किसी भी तरह की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ रहा है , विद्यार्थियों को फॉर्म भरने से सम्बन्धित सारी चीजें अब इस डेस्क पर ही उपलब्ध करवा दी गई है.
मौके पर मौजूद छात्र संघ के नेता नीरज कुमार ने बताया कि कई बार महाविद्यालय से उचित जानकारी नहीं मिल पाने पर विद्यार्थियों को कॉलेज परिसर के बार बार चक्कर लगाने पड़ते हैं इन सभी चीजों को देखते हुए विद्यार्थी परिषद द्वारा हेल्पडेस्क लगाया गया है जिसमें विद्यार्थियों की हर समस्या का समाधान उन्हें इस डेस्क पर बैठे कार्यकर्ताओं द्वारा अविलंब मिल सकेगा.छात्र संघ द्वारा लगाए गए हेल्प डेस्क में छात्र संघ के सदस्य रूपेश भारती,राज साहिल,नीतीश कुमार सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कुमार हर्ष की रिपोर्ट