जमुई डीडीसी ने मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण
जमुई-लॉकडाउन में जमुई जिले के मजदूरों को रोजगार मिले इसके लिए डीएम अविनाश कुमार के निर्देश पर हर प्रखंड की पंचायतों में मनरेगा की योजना का कार्य कराया जा रहा है. बुधवार को आईएस अधिकारी जमुई डीडीसी आरिफ अहसन ने जमुई में मनरेगा योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया. इस दौरान जमुई प्रखंड अंतर्गत चोरडीह एवं बरुआता पंचायत में जाकर औचक निरीक्षण किया गया. डीडीसी आरिफ अहसन के औचक निरीक्षण में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
जमुई डीडीसी आरिफ अहसन पंचायत के औचक निरीक्षण में मनरेगा योजना के तहत बन रहे सड़क की मापी की गई. उन्होंने लंबाई, चौड़ाई तथा गहराई का भी मिलान किया. वही डीडीसी ने पदाधिकारीयो को मिट्टी कार्य में सुधार करने का निर्देश दिया. उन्होंने गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया है.निरीक्षण के दौरान डीडीसी आरिफ अहसन ने कहा की सरकार की कल्याणकारी योजना मनरेगा में मानक अनुरूप कार्य नही होने पर दोषी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
बिंधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट