जमुई कचहरी चौक स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ की ओर से बाबा साहब की 64वीं महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता रमेश पासवान डीपीओ जमुई एवं संचालन श्याम सुंदर दास राजद नेता ने किया । इस मौके पर कई सामाजिक संगठन ने भाग लेकर बारी बारी बाबा साहब पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन अर्पित किया। मौके पर गोल्डन अंबेडकर बिहार प्रदेश अध्यक्ष बहुजन दलित मोर्चा ने कहा कि भारत का प्रथम विद्वान और सबसे अधिक डिग्री प्राप्त करने वाले बाबा साहब को ही भारतीय संविधान को ड्राफ्टिंग करने के लिए सौंपा गया था और अधिक अथक परिश्रम करने के बाद 2 वर्ष 11 महीना 18 दिन में विश्व का सबसे बड़ा और ताकतवर संविधान तैयार कर समिति को सौंपा गया था. जो कि 26 जनवरी 1950 ई. को सर्वसम्मति से लागू किया गया था जो यही भारतीय संविधान के अनुसार भारतीय कानून व्यवस्था चल रहा है लेकिन भाजपा ने संविधान को बड़ी साजिश के तहत तोड़ मरोड़ कर रहा है ।
मो. फैयाज अहमद ने कहा कि बाबा साहब की मृत्यु शायद और लंबे वर्ष के बाद होता तो पाखंडी और सामंतवादी विचार के लोगों का इतिहास समाप्त हो जाता इसी के डर से साजिश के तहत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मृत्यु नहीं 6 दिसंबर 1956 को हत्या किया गया। गौतम पासवान दलित नेता ने कहा कि अगर देश को विकसित और कर्जदार मुक्त करना होगा तो धर्म और संस्कृति पर राजनीतिक से हटकर भारतीय संविधान को अध्ययन करते हुए सरकार चलाना होगा तभी देश विकसित होगा लेकिन जो भी आरक्षित सीट से जीत कर जाता है वह भी अपने मुंह, कान और आंख में ताला लगाकर सदन में बैठे रहता है।मनोज दास जिला संयोजक ने कहा कि बाबा साहब को श्रद्धांजलि के साथ-साथ इनके विचार को गांव-गांव में जाकर हर समाजिक कार्यकर्ताओं को गरीब तबके के लोगों को बताना होगा। जिन लोगों को समाजिक इतिहास महान पुरुषों के कर्तव्यों के बारे में जानकारी नहीं होगा वह कदापि समाजिक कार्य नहीं कर सकता है। विभिन्न पार्टियों के लोग प्रलोभन देकर दलित समुदाय को भीड़ एकत्रित करना , जुल्म अत्याचार कर अधिकार छिनना सामंतवादी सोच बना रहेगा । इसके लिए शिक्षा और सामाजिक विचारधारा की ओर जाना अति आवश्यक है।
इस मौके पर दानिश पासवान , अधिवक्ता मक्केश्वर यादव ,नंदलाल दास रालोसपा नेता, नितेश आजाद प्रदेश सचिव टोला सेवक ,प्रकाश बौद्ध ,उदय दास बसपा नेता ,राहुल दास बसपा नेता, महेंद्र दास, सिकंदर दास लोजपा नेता ,रंजीत पासवान ,रंजीत दास ,महेश दास ,अवधेश तांती, हरेराम रावत, मनोहर सिंह सहित दर्जनों लोग पुष्पांजलि अर्पित किया।
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट