बिहार के भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने नंबर जारी कर बताया जो भी पुलिसकर्मी शराब माफिया अपराधियों के साथ गठजोड़ एवं अन्य अनैतिक गतिविधि में लिप्त पाया जाता है.जनता के साथ दुर्व्यवहार करता है. ऐसे पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं. उन्होंने नंबर जारी कर कहा कि कहीं भी आपको ऐसी सूचना मिलती है, तो आप इस नंबर पर फोन करके, व्हाट्सएप द्वारा सूचना दे सकते हैं.आप की सूचना पर संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की जाएगी सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.
भ्रष्टाचार में लिप्त और जनता से दुव्र्यवहार करनेवाले पुलिसकर्मियों की सूचना देने के लिए डीजीपी के आदेश पर मोबाइल नम्बर सार्वजनिक किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को इसके लिए मोबाइल नम्बर 9431602301 जारी किया।
इस नम्बर पर व्हाट्सएप की सुविधा उपलब्ध है। अपराधियों से साठगांठ हो चाहे अनुसंधान में निजी लाभ के लिए गड़बड़ी करना या फिर शराब माफियाओं के साथ मिलीभगत रखने वाले पुलिसकमी हों, ऐसी तमाम शिकायतें इस नम्बर पर की जा सकती है। यदि कोई पुलिसवाला आम जनता से बदत्तमीजी से पेश आता है तो भी उसकी भी सूचना देने को कहा गया है। शिकायत 31 मई तक की जा सकती है। फोन सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच करना.
भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों को उजगार करने के लिए यह नंबर जारी किया गया है भ्रष्टाचार से संबंधित साक्ष्य देना जरूरी है. तभी कार्यवाही होगी.इसके साथ ही अगर कोई पुलिसकर्मी अच्छा काम कर रहा है तो उसकी भी सूचना दें ताकि विभाग उनको सम्मानित कर सके.