खैरा, जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने खैरा अरुणवाबांक घटना को लेकर मृतक के परिजन से मुलाकत कर घटना की जानकारी लिया और परिजनों से बातचीत की और कांड में हुए अभी तक अनुसंधान की रफ़्तार की समीक्षा किया।साथ ही उन्होंने जल्द ही इस घटना में सम्लित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का आदेश दिया। इस सनसनीखेज घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए, गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठन किया गया।जिसका नेतृत्व सदर डीएसपी के द्वारा किया जायेगा। मौके पर जमुई एसपी प्रमोद मंडल के अलावा डीएसपी सदर लाल बाबू जमुई, एएसपी अभियान सुधांशु कुमार के आलावा खैरा थानाध्यक्ष सीपी यादव और इस घटना की जांच कर रहे I.O. मौजूद थे।
आपको बता दें कि जमुई के खैरा थाना के अरुनबांक निवासी मुंद्रिका यादव के 20 वर्षीय पुत्र अंकित यादव की रविवार को रात्रि में हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर हत्त्या कर दिया था। अंकित यादव लॉकडाउन के दौरान घर आया था। वह दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। अंकित के पिता मुंद्रिका यादव ने इस मामले में पुरानी राजनीतिक रंजिश बताया था तथा इस घटना में नक्सली संगठन से तार जुड़े होने की आशंका व्यक्त की थी।
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट