गीता देवी को ग्राहक सेवा केंद्र के लिए मिला 75 हजार -एसजेवाई लाभार्थी सीता, लीला और सुनैना को डीएम के द्वारा पांच लाख का चेक दिया गया।
अलीगंज, प्रखंड इस्लामनगर अलीगंज के अवगिला चौरासा पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा ग्राम चौपाल सह विकास शिविर का आयोजन किया गया। अवगिला गाँव में आयोजित शिविर में 14 जीविका समूह को जिलाधिकारी श्री अवनीश कुमार सिंह के द्वारा 40 लाख का बैंक ऋण किया गया। वही सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत सीता, लीला एवं सुनैना देवी को डीएम जमुई के द्वारा पांच लाख का चेक दिया गया। इसके अलावा संत जीविका स्वयं सहायता समूह की गीता देवी को ग्राहक सेवा केंद्र के संचालन के लिए 75 हजार की राशि दी गई।
Jamui: डीएम ने युवाओं के साथ किया संवाद, छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए दिए टिप्स
इस अवसर पर जीविका अलीगंज के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मृतुन्जय कुमार, सज्जाद आलम, सहजाद खान के अलावा सैकड़ों की संख्यां में जीविका दीदी उपस्थित थीं। विदित है की सतत जीविकोपार्जन के तहत चयनित लाभार्थी सीता, लीला एवं सुनैना को क्रमिक वृद्धि कार्यनीति के मापदंडो को पूरा करने का डीएम के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम शिविर में जीविका द्वारा स्टाल भी लगाया था।
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क