जमुई(Jamui Today), पुलिस ने अवैध बालू उत्खनन में शामिल बालू माफिया को सदर थाना क्षेत्र के मझवे गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर बालू माफिया की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार बालू माफिया की पहचान मझवे निवासी मोहम्मद रियाज खान पिता मोहम्मद कासिम के रूप में हुई है. मोहम्मद रियाज खान के ऊपर अवैध बालू खनन को लेकर आधा दर्जन से ज्यादा मामला दर्ज है.
आपको बताते चलें कि जमूई जिला में सफेद सोना कहे जाने वाला बालू के अवैध उत्खनन के लिए मझवे गांव जिला में पहले पायदान पर हैं. यहां के बालू माफिया अपराधी प्रवृत्ति के भी माने जाते हैं.
मझवे गांव में बालू माफियाओं पर लगाम लगाना पुलिस के लिए चुनौती भरा काम होता है. ऐसे में जमुई पुलिस द्वारा मझवे गांव से आधा दर्जन से ज्यादा दर्ज़ मामले के आरोपी के पकड़े जाने से अवैध बालू उत्खनन में लगे माफियाओं की कमर तोड़ने जैसा है. वर्ष 2021 के 1 अगस्त को जमुई जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा मझवे गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध बालू के स्टॉक को जप्त किया था. उस समय भी जिला प्रशासन ने दर्जनों लोगों के ऊपर अवैध बालू उत्खनन का कई मामले दर्ज किए थे. इस मामले में जमुई थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बालू माफिया मोहम्मद रियाज खान के ऊपर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं, पुलिस और भी मामलों में उनकी संलिप्तता की छानबीन कर रही है.
बालू माफिया मोहम्मद रियाज खान के गिरफ्तारी में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष चंदन कुमार, सब इंस्पेक्टर ध्रुव कुमार, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार,असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संजीव सिंह व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट