🔴अवैध बालू उठाव ने ले ली घन्टु की जान
🔴अवैध बाूल उठाव पर खैरा पुलिस रहती सजग तो नही घटती घटना
गिद्धौर, खैरा थाना क्षेत्र के सिमरिया नदी घाट से अवैध बालू लोड कर जा रहे एक अनियंत्रित टैक्ट्रर वाहन से दब कर एक युवक की मौत घटनास्थल हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर सिमरिया नदी घाट में कामेश्वर सिंह की टैक्ट्रर से अवैध बालू की निकासी की जा रही थी कि इसी बीच नदी किनारे अनियंत्रित ट्रेक्टर वाहन के पलट जाने से उसपर सवार मजदूर गिद्धौर थाना क्षेत्र के गंगरा गांधी आश्रम निवासी सौदागर रावत का 20 वर्षीय पुत्र घन्टु रावत की मौत उक्त ट्रेक्टर वाहन से दब कर हो गई। वहीं अवैध बालू लोड ट्रैक्टर से दबकर घन्टु के मौत की खबर स्वजनों को मिलते ही स्वजनों द्वारा मृतक युवक की लाश को सिमरिया नदी घाट से लाकर गिद्धौर झाझा मुख्य राजमार्ग को गांधी आश्रम के निकट रखकर मुख्यमार्ग को दो घन्टे तक जाम कर दिया। सड़क जाम रहने के कारण दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सड़क जाम की खबर मिलते ही जमुई डीएसपी रामपुकार सिंह, गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार, अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार, एएसआई नित्यानंद सिंह, खैरा थाने के एएसआई राजेश पासवान दलबल के साथ पहुंचकर स्वजनों एवं सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर जाम तुड़वाने का प्रयास किया जा रहा लेकिन आकोशित ग्रामीण सड़क जाम तोड़ने को तैयार नहीं थे। वहीं डीएसपी रामपुकार सिंह ने ट्रेक्टर वाहन मालिक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही।
खैर जो भी हो इस घटना ने खैरा थाना क्षेत्र के सिमरिया ,कोल्हुआ, कुमरडीह,निचली महुली में महीनों से चल रहे बालू के अवैध कारोबार में स्थानीय बालू माफिया एवं पुलिस प्रशासन की मिलीभगत को फिर से उजागर कर दिया है।
सदानंद कुमार की रिपोर्ट