जमूई के खैरा थाना क्षेत्र के तांती टोला में बुधवार की देर रात एक युवक की अवैध संबंध को लेकर हत्या पीट -पीटकर कर हत्या कर दी गई है. 36 वर्षीय मृतक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के चिहुटिया गांव निवासी जोगी सिंह पिता प्रताप सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि युवक तांती टोला निवासी द्वारिका तांती के घर अक्सर आया जाया करता था.
मृतक के बड़े भाई गंगाधर सिंह ने बताया कि द्वारिका तांती की पत्नी केशिया देवी से मृतक जोगी सिंह से पिछले लगभग 1 वर्ष से फोन पर लगातार घंटों बातें किया करता था. मृतक युवक और महिला तमिलनाडु में एक ही जगह पर मजदूरी का काम करता था. जब महिला तमिलनाडु से वापस आए तो मृतक युवक भी उसके पीछे-पीछे वापस घर चला आया. मृतक की अभी तक शादी नहीं हुई है. कई बार महिला द्वारा मृतक को फोन करने के बाद बुधवार को मृतक महिला से मिलने उसके घर गया था. घर पर ही मृतक के साथ महिला के पड़ोसियों द्वारा लाठी डंडे से मार पीट कर हत्या कर दी गई.
वहीं इस मामले में केशिया देवी ने बताया कि मृतक जोगी सिंह बुधवार की देर शाम मेरे घर पर आया था. इसी दौरान पड़ोसियों ने घर में घुसकर लाठी डंडा से पीट-पीटकर जोगी सिंह की हत्या कर दिया. वहीं द्वारिका तांती तथा उसकी पत्नी केशिया देवी ने बताया कि उनके पड़ोसी धोबी तांती, शम्भू तांती, राधे तांती, कुलदीप तांती, चन्द्रकी तांती, अनिल तांती, नवीन तांती, बिसो तांती, मोहन तांती, अनिल ठाकुर सभी लोग घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट करने लगा. जिससे जोगी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे देर रात इलाज के लिए खैरा अस्पताल लाया गया था. जहां चिकित्सक द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचते हैं चिकित्सक द्वारा जोगी सिंह को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि अभी कुछ भी बता पाना मुश्किल है.पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट