लक्ष्मीपुर/जमुई, प्रखंड अंतर्गत उच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश के क्रियान्वयन को लेकर जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने जिले भर के सभी प्रखंड में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है.
इसके तहत 22 जून को लक्ष्मीपुर प्रखंड में दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर गठित मेडिकल बोर्ड की अध्यक्षता प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा की जाएगी.
शिविर में छह से 18 आयु वर्ग वाले दिव्यांग बच्चों की जांच की जाएगी एवं उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इस दौरान जांच शिविर में भाग लेने के लिए दिव्यांग बच्चों को अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति के अलावा दिव्यांगता दर्शाते हुए दो फोटो लाना अनिवार्य होगा.
लक्ष्मीपुर से आशीष कुमार झा की रिपोर्ट