गिद्धौर, विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा 48 घंटे के अंदर राजनीति से प्रेरित व अन्य तरह के बैनर पोस्टर हटाने का सख्त निर्देश दिया गया है। वहीं प्रखंड मुख्यालय के सामने एसबीआई शाखा के निकट एक बिजली के पोल पर जमुई लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सह संत रविदास पब्लिक चैरिट ट्रस्ट नाम का एक बैनर लगा हुआ है। उक्त बैनर में संत शिरोमणि सत गुरु रविदास जी का जयंती समारोह के कार्यक्रम का जिक्र किया हुआ है। बतातें चले कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले पर एक तरफ जहां चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों के बाद स्थानीय प्रशासन गंभीरता दिखाने की बात करती है तो दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय के सामने व एसबीआई बैंक के निकट बिजली के खंभे में लगा यह बैनर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले को तमाम प्रशासनिक निर्देशों को धत्ता बताते हुए स्थानीय प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहा है।
सदानन्द कुमार की रिपोर्ट
आदर्श आचार संहिता लगने के बाद भी, गिद्धौर में सरकारी संपत्ति लगा है बैनर
