जमुई के गांधी पुस्तकालय के पास दिनदहाड़े गोली चली है.जिसमें एक युवक घायल हो गया है.जमुई टाउन थाना अध्यक्ष चंदन कुमार को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाले अपराधी ट्विंकल पांडे को अवैध हथियार एवं दो गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. घायल युवक का नाम गुड्डू सिन्हा है ,जो जमुई के महीसौढ़ी का निवासी है. घायल युवक गुड्डू सिन्हा को सदर अस्पताल में स्थानीय लोगों के सहयोग से भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई.
आखिर क्या है घटना की वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड्डू सिन्हा के मित्र शुभम पांडे का लंबी बीमारी के वजह से देहांत हो गया था. गुड्डू सिन्हा उसके शव के दर्शन के लिए मृतक के घर गया हुआ था. इसी दौरान वहां पर मृतक शुभम पांडे के पिता रिंकू पांडे से ट्विंकल पांडे का वाद विवाद चल रहा था. विवाद की वजह सात-आठ महीना पहले शुभम पांडे का मसौढ़ी चौक पर एक्सीडेंट होना बताया जा रहा है.
जिसकी वजह से काफी समय से शुभम का इलाज हो रहा था. इलाज के दौरान शुभम की मौत पटना स्थित अस्पताल में हो गया था. शुभम के पिता रिंकू पांडे द्वारा ट्विंकल पांडे पर एक्सीडेंट कराने का आरोप लगाया जा रहा था. आरोप-प्रत्यारोप के दौरान ट्विंकल पांडे और रिंकू पांडे में काफी वाद विवाद होने लगा उसी दौरान दहशत फैलाने के नियत से ट्विंकल पांडे ने पिस्तौल से फायर कर दिया. गोली वहीं खड़ा गुड्डू सिन्हा को लग गया.
ट्विंकल पांडे और गुड्डू सिन्हा आपस में मित्र हैं.ट्विंकल पांडे द्वारा गोली चलाई गई है.ट्विंकल पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की छानबीन की जा रही है.
डॉ राकेश कुमार, डीएसपी जमुई
धर्मेंद्र कुमार के साथ कुमार नेहरू की रिपोर्ट