सोनो, जिले के वरिय पुलिस आरक्षी अधीक्षक डाक्टर इनामुल हक मेंगनु मंगलवार को कोरोना से जंग जीतकर वापस लौटने की खुशी समस्त जिला वासियों मे देखने को मिल रही है । पारस अस्पताल पटना में कोरेंटाइन मे पिछले क्ई दिनों पूर्व से जंग लड़ते हुए, आज उन्हें डाक्टरों के द्वारा छुट्टी दे दी गई है । जिसकी सुचना मिलते ही सोनो के प्रमुख चिकित्सालय परवाज स्पेस्लिटि हॉस्पिटल सेंटर के निदेशक डॉ एम एस परवाज सहित सेंकड़ों लोगों ने खुशियां जाहिर करते हुए डाक्टर इनामुल हक मेंगनु को जंग जितने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं । बताते चलें कि श्री मेंगनु पिछले क्ई दिनों पूर्व कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वे पटना के पारस अस्पताल में इलाजरत थे। उनकी लंबी ऊम्र के लिए एवं उनकी स्वास्थ्य में जल्द सुधार के लिए दर्जनों मस्जिदों में नमाज अदा की गई वहीं सेंकड़ों लोगों ने भगवान से दुआ मांगी । लिहाजा गरीबों के द्वारा मांगी गई दुआ कामयाब हुई और डाक्टर इनामुल साहब की स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें आज अस्पताल से मुक्त कर दिये ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट
आरक्षी अधीक्षक डाक्टर इनामुल हक मेंगनु के कोरोना से जंग जितकर वापस लौटने की सुचना पर सोनो के लोगों मे खुशियों का माहौल

फाइल फोटो