जमुई/चकाई, प्रखंड के नक्सल प्रभावित बोंगी पंचायत में भाकपा माले की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायक एवं बिचौलिया द्वारा लाभुकों से मनमानी वसूली के विरोध में मलकपुर झंडा मैदान में सोशल डिसटेंश का ख्याल रखते हुए रोष पूर्ण प्रदर्शन एवं धरना किया गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले नेता काॅमरेड संजय कुमार राय ने किया. धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जमुई जिला सचिव कामरेड शंभूशरण सिंह ने कहा कि जमुई जिला के चकाई प्रखंड के सबसे दुर्गम पंचायत बोंगी में सभी सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं में जम कर लूट हुई है. प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायक एवं बिचौलिया, आवास पर्यवेक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी ने जमकर लूट मचायी है. यह लूट का तांडव जमुई जिला के सभी प्रखंड में बदस्तूर जारी है.
भाकपा माले के चकाई प्रखंड सचिव कामरेड मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि बोंगी पंचायत में आवास योजना के लाभुकों से 15हजार से लेकर 25-30हजार तक वसूली हुई है. वहीं आवास सहायक द्वारा लाभुकों के मकान को बनाने का ठीका भी लाभुकों से बाजबरन पैसा लेकर बिचौलिया को सौंपा गया है. यदि इन सभी मामलों की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी लोगों पर कारवाई नहीं हुई तो भाकपा माले जनांदोलन को तेज करेगी. कार्यक्रम में बोंगी पंचायत के आवास सहायक उत्तम कुमार दास के उपर अविलंब मुकदमा दर्ज करने एवं गिरफ्तार करने एवं बिचौलिया पर कारवाई की मांग की गयी.
कार्यक्रम में मसीह हेम्ब्रम, गोविंद मंडल, सकलदेव राय, माईकल हांसदा, विशुन हांसदा, कारमनी राय, मैनेजर सिंह, बाजो ठाकुर, घनश्याम राय, लखन राय, धनेशवर राय, सुबोस राय, बालदेव राय, प्यारी मियाँ, अकबर मियाँ, सुमा मुर्मू, केशो राय, जितेन्द्र तुरी, खूबलाल राय, खूबलाल राणा, जेवियर सोरेन, उर्मिला देवी, किशुन राय, समेत काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट