जमूई/चकाई, चकाई थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या नावाडीह विद्यालय में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने इस दौरान विद्यालय में रखे 17 पैकेट चावल और चार कुर्सी चुरा लिया. रविवार की सुबह जब ग्रामीण विद्यालय की ओर टहलने गए तो देखा कि बरामद गए में चावल बिखरा पड़ा है. जिसके बाद उन लोगों को शक हुआ तो जांच पड़ताल में सामने आया कि ताला तोड़कर विद्यालय में चोरी कर ली गई है.
वही विद्यालय से कुछ दूरी पर झाड़ी के समीप छिपा कर रखा गया चोरी का 6 पैकेट चावल बरामद किया गया. इधर विद्यालय में चोरी की घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और प्रधानाध्यापक को मामले की सूचना दी. प्रधानाध्यापक सुषमा कुमारी विद्यालय पहुंची और चोरी की घटना का जायजा लिया. उन्होंने घटना के संबंध में लिखित सूचना चकाई पुलिस को दी है. चकाई पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह स्कूल का ताला तोड़कर चोरों ने चावल और कुर्सी चुराया
