सोनो,प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय औरैया में रविवार को मां सरस्वती क्विज प्रतियोगिता ग्रुप का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में कुल100 प्रश्न का परीक्षा लिया गया. प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को शिक्षकों के द्वारा द्वारा पुरस्कार दिया गया. इस दौरा शिक्षक ने कहा है कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन में बुद्धिजीवियों को भी हाथ बढ़ाना चाहिए इससे बच्चों को हौसला बढ़ेगी मुझसे जितना हो सकेगा बच्चों के लिए मैं मदद करता रहूंगा.
औरैया निवासी महेश कुमार यादव ने कहा है कि इस तरह से प्रतियोगिता करने से बच्चों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी और भयमुक्त होगी जिसे की आगामी बिहार बोर्ड परीक्षा आने वाली है इस तरह से परीक्षा का आयोजन करने से बच्चों का एक दूसरे का कंपटीशन करने की भावना जागेगी. जिससे वह अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकेंगे और अपने उज्जवल भविष्य को बना सकेंगे. वही क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को बच्चों की पुरस्कार दिया गया. प्रथम प्राप्त करने वाले बच्चों का नाम लड़का में व्यास कुमार, वही लड़की ब्युटी कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाला लड़का बिष्णु कुमार वही लड़की प्रिति कुमारी. क्विज प्रतियोगिता में कुल 5 कोचिंग सेंटर ने भाग लिया इस मौके पर उपस्थित महेश यादव, राम प्रवेश कुमार,विकास कुमार, दिलशाद अंसारी दर्जनों शिक्षक गण उपस्थित थे.
योगेन्द्र प्रसाद उर्फ़ कुन्दन की रिपोर्ट