सिकन्दरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सबलबीघा के शिक्षकों ने अपने ऊपर एक छात्र के परिजनों के द्वारा मारपीट एवं गाली गलौज करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया है। जिसमें अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लिखित आवेदन में विद्यालय के शिक्षक ने लगाई है। शिक्षक ने बताया कि सबलबीघा गांव निवासी मोहम्मद शकील अंसारी का पुत्र मोहम्मद वसीम अंसारी एवं हुसैनीगंज निवासी अनिल ताती का पुत्र अमित कुमार के बीच खेल-खेल में हाथापाई हो गया। जिसमें अमित कुमार के हाथ में पहने बाली से वसीम अंसारी के सिर में चोट लग जाने के कारण खून निकल गया। इसके बाद शिक्षकों को पता चलने पर उसे प्राथमिक उपचार के लिए विद्यालय कार्यालय लाया गया। लेकिन वह वहां से यह कहते हुए घर की ओर निकल गया कि हम आते हैं। और उसको बता देंगे जिसके बाद वसीम अपने घर चला गया और उधर से वह अपने पिता एवं भाई को साथ लेकर विद्यालय की ओर आ रहा था, जिसको देख हम लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद अमित कुमार को विद्यालय से भगा दिया गया।
इधर मोहम्मद शकील अंसारी पिता खलील अंसारी एवं उसके दोनों पुत्र द्वारा अमित कुमार को विद्यालय में मारने के लिए खोजने लगा। लड़का को नहीं पाकर वह शिक्षक को गाली गलौज करने लगा जिस को समझाने के लिए आगे आए शिक्षक देवनंदन पासवान पर उसके पुत्र लाठी चला दिया। जिसके बाद देवनंदन पासवान अपनी जान बचाने को लेकर कार्यालय की ओर भागे। उसे खदेड़ ते हुए शकील अंसारी एवं उसके पुत्र कार्यालय में घुसकर सभी शिक्षकों को गाली गलौज करने लगा एवं आपत्तिजनक शब्द भी इस्तेमाल किया। साथ ही जान से मार देने की धमकी दिया।
हालांकि कार्यालय में मौजूद पहले से सबलबीघा पंचायत के सरपंच साधु शरण महतो एवं उपसरपंच मदनलाल पंडित के द्वारा माहौल को शांत कराया गया। तब से शिक्षकों के बीच डर का माहौल है कि फिर कोई अप्रिय घटना ना घट जाए। इन्हीं सब बातों को लेकर विद्यालय के सभी शिक्षक ने 2 दिनों से विद्यालय बंद कर धरना पर बैठे हैं एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा लछुआड़ थाना अध्यक्ष से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि इस भय के माहौल में शिक्षण कार्य करने में हम सभी शिक्षक अपने आप में असमर्थ हैं और सहज महसूस कर रहे हैं। इसलिए हम सभी शिक्षकों को इस भय से निकालने की कृपा करने की मांग की गई।