जमूई, आज बुधवार को आर के एम होटल सतगामा जमुई में जदयू की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जमुई जिला अध्यक्ष श्री शंभू शरण के द्वारा किया गया. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 4 अगस्त को जमुई की धरती पर जदयू केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री श्री उपेन्द्र कुशवाहा का आगमन होने की तैयारी को लेकर किया गया.
जिला अध्यक्ष ई शंभू शरण ने बताया कि श्री उपेन्द्र कुशवाहा आगामी 4 अगस्त को जमुई पहुचेंगे वो विभिन्न निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद रात्रि विश्राम जिला अथिति गृह में करेंगे अगले दिन सुबह 9:30 बजे जमुई परिसदन में प्रेस वार्ता करेंगे. उसके बाद शेखपुरा के लिए रवाना होंगे. वहीं मुख्य जिला प्रवक्ता सुभाष पासवान ने बताया की आगामी 4 अगस्त को कुशवाहा जी का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक की गई. सारे साथी प्रचार एवम् प्रसार में लग गए कार्यक्रम एतिहासिक होगा.
वहीं मीटिंग के दौरान ही पार्टी के साथी श्री हिमांशु पटेल जी भी पटना से आए. उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम जिसका जमुई जदयू ने रेखा खींचा है उसमे सहमति जताई है. इस बैठक में जदयू के जिला अध्यक्ष ई शंभू शरण ,मुख्य जिला प्रवक्ता सुभाष पासवान ,श्री रविंद्र मंडल ,श्री ब्रह्मदेव रावत ,श्री शैलेन्द्र महतो ,श्री जयनंदन सिंह,श्री शैलेश कुमार ,श्री चंद्रदेव सिंह,श्री अंबिका यादव ,श्री अरूण मंडल ,श्रीमती सुनीता कुमारी ,श्री मति करुणा जी , मो इरफान जी ,मंटू जी ,महेंद्र वर्णवाल ,श्री विपिन कुमार सिन्हा ,श्री विजयकांत बसेरा ,एवम सभी प्रदेश पदाधिकारी ,सभी प्रकोष्ठों के जिला पदाधिकारी ,सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष समेत जनता दल यू के साथी उपस्थित रहे.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट
उपेन्द्र कुशवाहा के आगमन को लेकर जदयू कार्यकर्ता ने किया बैठक।
