जमुई शहर में सोमवार को प्रमिला रेस्ट हाउस के पास सुबह दो गुटों के बीच हुई मारपीट के दौरान कल्याणपुर वार्ड नंबर 21 निवासी बिनोद कुमार सिन्हा के 24 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार उर्फ ऋतुराज की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. गोलीबारी में कल्याणपुर वार्ड नंबर 21 निवासी सुनील यादव के 24 वर्षीय पुत्र विक्रम यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था. ऋतुराज हत्याकांड के बाद जमुई शहर में दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से सनसनी फैल गई थी.
इस मामले में इंदपै के टुनटुन यादव उर्फ टाइगर, बोधवन तालाब के सोनू उर्फ सोना यादव, बिठलपुर के सोनू यादव और नीमारंग के करण साव का नाम इस गोलीकांड में आया था. जिसमें टुनटुन यादव उर्फ टाइगर मुख्य अभियुक्त था. ऋतुराज हत्याकांड के मुख्य आरोपी टुनटुन यादव उर्फ टाइगर को जमुई पुलिस द्वारा मांगो बंदर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट