भ्रष्टाचार का साथ नहीं देने पर एएनएम ने लगाया परेशान करने का आरोप
चकाई/जमुई, पूर्व मे चकाई प्रखंड के कटियामो प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र मे कार्यरत एएनएम बिंदु देवी द्वारा अस्पताल के तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार मे साथ नही देने का आरोप लगाते हुए, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिकायती आवेदन किए जाने के बाद मंगलवार को सिविल सर्जन अजय कुमार भारती ने स्वास्थ्य विभाग की एक टीम के साथ मामले की जांच के लिए चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचे.
इस दौरान सिविल सर्जन ने आरोप लगाने वाली एनएम से पूछताछ की और उनका पक्ष जाना. सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रभारी डा सुशील कुमार , अकाउंटेंट जगदीश यादव सहित अन्य कर्मियो से भी पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की. उन्होंने दूरभाष पर चकाई बीडीओ से भी जानकारी प्राप्त की.
जांच के बाद सिविल सर्जन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के तहत ग्रामीण क्षेत्रो मे विकास कार्य के लिए 18 लाख रुपए की राशि कटियामो उप स्वास्थ्य केंद्र को प्रदान की गई थी. जिसमे लगभग पचास हजार की राशि निकाली गई है. जिसका भाऊचर नही जमा किया गया है. संबंधित एएनएम बिंदु देवी को भाऊचर जमा करने का निर्देश दिया गया था. उनके द्वारा जमा नही किया गया है और उनके द्वारा तत्कालीन रेफरल प्रभारी पर स्थानांतरण के बाद एलपीसी नहीं देने का आरोप लगाया गया है.
सिविल सर्जन ने कहा कि जांच मे कोई वित्तीय अनियमितता की बात सामने नहीं आई है। कुछ राशि निकाली गई है उसका भावचर मांगा गया है.संबंधित एनएम का बंद वेतन प्रारंभ कराने का प्रयास किया जा रहा है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट