सिकन्दरा प्रखंड क्षेत्र के लॉर्ड जीसस आवासीय विद्यालय में कक्षा नर्सरी के छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चे की पीठ एवं पैरों में बास के फटे छड़ी से मार के निशान दिख रहे हैं.
पिटाई स्कूल के संचालक सह प्रधानाध्यापक द्वारा करने की बात बताई जा रही है. हालांकि प्रधानाध्यापक ने भी बच्चे को मारने की बात नही स्वीकार रहे है. परंतु बच्चे का साफ साफ कहना है कि प्रधानाध्यापक ही मारे है. जानकारी के अनुसार शेखपुरा जिला के चेवाड़ा प्रखण्ड के सिझौडी गांव निवासी जालंधर चौधरी का आठ वर्षीय बेटा अमित कुमार सिकंदरा के लॉर्ड जीसस स्कूल में रह कर नर्सरी में पढ़ाई करता है. रविवार को उसके चचेरे भाई ने उससे मिलने स्कूल आया था. जहाँ से उसे अपने साथ घर ले गया. बच्चा घर पहुचने पर रोने लगा और वह स्कूल के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार को उसकी डंडे से जमकर पिटाई की बात अपने घर वालों से बताया.
बच्चे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे की पीठ पर डंडे के कई निशान बने हैं और उसकी पीठ लाल पड़ गई है.बच्चा वीडियो में स्कूल के प्रधानाध्यापक के डंडे से मारने की बात कह रहा है.इस बाबत पर सोमवार को सुबह परिजनों ने स्कूल पहुँच कर काफी हंगामा भी किये।लोगो ने प्रधानाध्यापक पर जान बूझ के इस तरह के बेहरमी से पिटाई का आरोप लगाया है। फिलहाल मारिजनो ने इसकी शिकायत पुलिस से नही किया है.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट