लखीसराय,शनिवार को कजरा थाना परिसर में भूमि विवाद निबटारा को लेकर जनता दरबार का आयोजन कजरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंहा के नेतृत्व में किया गया. जिसमें अंचलाधिकारी सूर्यगढ़ा सुमित कुमार आनंद के अलावे अंचल के कई पदाधिकारी मौजूद थे. कजरा थाना क्षेत्र में आए दिन लगातार भूमि विवाद बढ़ रहा है. लोग अपने अपने विवाद का निबटारा को लेकर जनता दरबार पहुंचे प्रशासन की उम्मीद से ज्यादा व्यक्ति शिकायत लेकर दरबार में पहुंच गए. इससे दरबार में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बन पाई. कजरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंहा ने बताया कि जनता दरबार में कुल 25 मामले आए. जनता दरबार में 15 मामले का निष्पादन किया गया.
कई मामले लंबित तो कई का नहीं हो सका सुनवाई
जनता दरबार में आए कई फरियादी ने बताया कि मैं बीते दो वर्षो से जनता दरबार का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन मेरा समस्या का समाधान नहीं हो सका है. वहीं महिला फरियादी ने बताया कि जनता दरबार में दिनभर बैठे रहे लेकिन समस्या जस का तस है. साथ ही और कई ने बताया कि जनता दरबार में सिर्फ खानापूर्ति किया जाता है.जिससे ऑन स्पोर्ट समस्या का समाधान नहीं होता है.
लखीसराय से चांद किशोर की रिपोर्ट