झाझा,बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की जयंती चरघरा मे लोगो ने हर्षोल्लास के साथ मनाया. कार्यक्रम की अगुवाई जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार ने किया. मौके पर उपस्थित लोगो ने सर्वप्रथम कर्पूरी ठाकुर के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुये उन्हे श्रद्वासुमन अर्पित किया. कर्पूरी जयंति के अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष ने गांव के सबसे बुजुर्ग रामपुकार साव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार की सियासत जब भी चर्चा मे आती है तो उनमे सबसे पहले एक नाम सामने आता है वह नाम है जननायक कर्पूरी ठाकुर.
कर्पूरी ठाकुर ने जब बिहार की सत्ता संभाली तो उन्होने सबसे पहले विकास की भावना लिये हर जात हर धर्म को विकास का लाभ दिया. उन्होने अपना सारा जीवन निम्न वर्गीय के लोगो के विकास मे ही बिता दिया. उनके द्वारा हर धर्म जाति के अलावे बिहार मे किये गये विकास के कारण उन्हे लोग जननायक की उपाधि दी. आज हमलोगो को उनके विचारधार पर चलने की आवश्यकता है. मौके पर सेवानिवृत प्रो0 रामोतार सिंह,बिनोदयादव,भैयालाल माथुरी,प्रवीण कुमार सूर्य मंच संचालक,दिनेश साव,कालीकांत भाजपा ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी सिंटू कुमार साव,जयप्रकाश साव सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट