चकाई,प्रखंड के परांची पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में आयोजित शतचंडी यज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया . कलश यात्रा के साथ ही तीन दिनों तक चलने वाला यज्ञ का शुभारंभ हो गया.कलश यात्रा में रंग बिरंगे परिधानों में सजी 201 महिला एवं कन्याओं ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा शीतला माता मंदिर मंदिर परिसर में बने यज्ञ स्थल से शुरू हुआ और नावाडीह, कटहराटांड़ ,वटपार दुर्गा मंदिर आदि का भ्रमण करते हुए पास के पडरिया आहर पहुंचा.जहां यज्ञाचार्य पंडित पुरुषोत्तम ,उपाचार्य पंडित मनोज पाण्डेय एवं अन्य विद्वान पंडितों की देख रेख में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आहर का पवित्र जल कलश में उठाया गया.
वहां से पुनः यज्ञ स्थल पहुंच कर कलश यात्रा समाप्त हुआ. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष ग्रामीण ढोल नगाड़े एवं गाजे बाजे के साथ हर हर महादेव एवं जय श्री राम का उदघोष लगाते हुए साथ चल रहे थे. जिससे जिधर से भी कलश यात्रा गुजरी उधर का माहौल भक्तिमय हो गई. कलश में लाये गए पवित्र जल को यज्ञ स्थल एवम आसपास के परिसर में छिड़ककर शुद्धिकरण किया गया. यज्ञ आयोजन समिति से जुड़े गुरुचरण राम ,राजेश पासवान आदि ने बताया कि यज्ञ में यजमान जीवलाल सिंह बने हैं. यज्ञ के दौरान प्रति दिन संध्या में विद्वान पंडितों द्वारा प्रवचन प्रस्तुत किया जाएगा मौके पर कर्मकांडी पंडित लक्ष्मीकांत पाण्डेय,सोहन पाण्डेय,कृष्णानंद पाण्डेय,विक्की पाण्डेय, गंगाधर पाण्डेय,संजय पाण्डेय, शंकर राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट