निबंधन कार्य बंद रहने से कार्यालय पहुंचे लोगों को हुई परेशानी
जमूई/चकाई,अवर निबंधन कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक एवं डाटा ऑपरेटर को अचानक विरमित कर देने के विभागीय आदेश से शनिवार को चकाई निबंधन कार्यालय में निबंधन कार्य बंद रहा. बताया जाता है है कि विभाग के मौखिक आदेश पर विरमित करने की करवाई गई गयी है. इससे पूर्व से जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए अपॉइंटमेंट लिए लोगों को काफी परेशानी हुई.उनलोंगो को बिना जमीन रजिस्ट्री कराये ही बेरंग वापस लौटना पड़ा.
उधर विभाग के विरमित करने के आदेश से रजिस्ट्री कार्यालय के कार्यपालक सहायक एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर में उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी. चकाई रजिस्ट्री कार्यालय से विरमित किये गये कार्यपालक सहायक महेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि शनिवार को सुबह कार्यालय पहुंचने पर उन्हें एवं दोनो डाटा ऑपरेटर को यहां से विरमित कर दिए जाने की बात बताते हुए कार्य करने से मना कर दिया गया. विरमित से संबंधित कोई पत्र नहीं दिया गया. बिना किसी पत्र के विरमित कर दिए जाने से हमलोगों के समक्ष अजीब स्थिति उत्पन्न हो गयी है. विरमित किये जाने के बाद वे कहां काम करने के लिए योगदान देने जाएं समझ मे नही आ रहा है.
कार्यपालक सहायक श्री विश्वकर्मा ने बताया कि मौखिक आदेश पर विरमित कर दिए जाने से डाटा ऑपरेटर अनंत कुमार सिन्हा एवं राजीव कुमार सिंह की तबियत बिगड़ गयी है.इस संबंध में चकाई रजिस्ट्री कार्यालय के सब रजिस्ट्रार नवलेश रजक से पूछे जाने पर बताया कि विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा सभी निबंधन पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को की गई बैठक में सभी जिला अवर निबंधक को जिले में कार्यरत सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर को विरमित करने का निर्देश दिया गया था. जिसके आलोक में सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर को विरमित कर दिया गया है.जिन लोगो को विरमित कर चकाई निबंधन कार्यालय भेजा गया उनके द्वारा अभी योगदान नहीं दिया गया है, जिससे निबंधन कार्य बाधित हुआ है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
कार्यपालक सहायक एवं डाटा ऑपरेटर को विरमित कर दिए जाने से निबंधन कार्य प्रभावित
