चकाई देवकर मुख्य मार्ग स्थित किसान भवन चकाई के समीप बाइक की ठोकर से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल छात्रा की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के गंगारायडीह गांव निवासी मनोज यादव की 14 वर्षीय पुत्री रीना कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि छात्रा हर दिन की भांति बुधवार को भी सहाना कॉलोनी स्थित ट्यूशन पढ़ने जा रही थी.
इसी दौरान चकाई थाना क्षेत्र के चकाई देवघर मुख्य मार्ग स्थित किसान भवन के समीप देवघर की ओर से आ रहे बाइक ने छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. वही आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से छात्रा को इलाज हेतु अशोका अस्पताल चकाई में भर्ती कराया गया. जहां छात्रा का इलाज किया जा रहा है.
श्याम सिंह तोमर की रिपोर्ट