दस दिनों के अंदर शुरू होगा कुण्डघाट डैम का अधूरा पड़ा निर्माण कार्य
संवेदक को एक साल में कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश
सिकंदरा, जल संसाधन सह आपदा विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल व अभियंता प्रमुख ईश्वर चंद्र ठाकुर ने गुरुवार को प्रखंड के कुंडघाट जलाशय योजना के अधूरे पड़े निर्माण कार्य का जायजा लेने कुण्डघाट जलाशय के अर्धनिर्मित स्थान पर पहुँचे। जहाँ सचिव संजय अग्रवाल व अभियंता प्रमुख ने घूम घूम कर पूरे जलाशय योजना के बारे में जाना। तथा अब तक हुए सभी कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों एवं संवेदक को एक वर्ष के अंदर बचे शेष कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त शशिशेखर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी समेत कई पदाधिकारी व अभियंता मौजूद थे। बता दे कि लबे अर्से से विभाग के द्वारा तकनीकी कारणों से कुण्डघाट जलाशय योजना का कार्य लटका हुआ है। जलाशय के निर्माण में लगे एजेंसी विजेता प्रोजेक्ट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को अगस्त 2020 में विभाग के द्वारा ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया था। जिसके बाद एजेंसी विजेता प्रोजेक्ट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने विभाग के निर्णय के विरुद्ध पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया। 2 सालो से मामला उच्च न्यायालय में लंबित होने के कारण कुंडघाट जलाशय योजना मझधार में पड़ा था।
बीते माह इस मामले में तत्परता दिखते हुए उच्च न्यायालय ने बचे अधूरे कार्य को पुनः एजेंसी विजेता प्रोजेक्ट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से ही पूर्ण कराए जाने का आदेश विभाग को जारी किया। अब उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद एक बार फिर से कुंडघाट जलाशय योजना का कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद किसानों सहित प्रखंड वासियों में जगी है। वहीं उच्च न्यायालय के फैसले के उपरांत गुरुवार को जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार अग्रवाल, अभियंता प्रमुख ईश्वर चंद्र ठाकुर, मुख्य अभियंता संजय कुमार श्रीवास्तव समेत कई अधिकारियों ने कुंडघाट पहुंचकर जलाशय के अधूरे पड़े कार्यो का जायजा लिया।
निरीक्षण के उपरांत सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि विभाग व संवेदक के बीच कुछ विवाद उत्पन्न होने के कारण मामला उच्च न्यायालय में चला गया था। वहीं विभाग व संवेदक के बीच उत्पन्न विवाद को अब हल कर लिया गया है। प्रधान सचिव ने कहा कि विभाग के द्वारा संवेदक को एक वर्ष के अंदर अधूरे पड़े कार्य को पूर्ण कर लेने का अंतिम अवसर दिया गया है। वहीं उन्होंने दस दिनों के अंदर डैम का निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ किए जाने का निर्देश संवेदक को दिया है। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता हरीश कुमार कार्यपालक अभियंता अभय कुमार चंदन सहायक अभियंता मनोज कुमार चौधरी शशांक उपाध्याय पराक्रम पदाधिकारी अभिषेक कुमार गुंजन कनीय अभियंता भूपेश कुमार ललन प्रीतम कुमार समेत कई अधिकारी व अभियंता मौजूद थे।
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट