जमुई/चकाई, कृषि वानिकी योजना के तहत लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए इन दिनों वन विभाग विशेष तौर पर जागरूकता अभियान चला रहा है. रेंजर राजेश कुमार ने बताया कि कृषि वानिकी योजना के तहत लोगों को पौधारोपण के लिए विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है. इसके तहत दस रुपया प्रति पौधा वन विभाग द्वारा लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है. जो लोग इन पौधों को अपनी जमीन पर लगाकर तीन साल तक रखरखाव और देखरेख करेंगे.उन्हें तीसरे साल के अंत में साठ रुपया प्रति पौधा प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की जाएगी.
रेंजर राजेश कुमार ने कहा, इस योजना के तहत अब तक लगभग पांच हजार पौधे लोग लगा चुके हैं. यह अभियान पिछले एक माह से चल रहा है. जो पूरे बरसात के मौसम तक चलता रहेगा. इसके तहत लोग लगातार वन विभाग के नर्सरी से पौधा लेकर वृक्षारोपण कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वन विभाग जागरूकता के लिए कुछ लोगों को मुफ्त में भी पौधा उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि लोग पौधारोपण के प्रति जागरूक हों.
इसके साथ ही मनरेगा योजना एवं जीविका से जुड़े लोग भी इस अभियान में भाग लेकर लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक कर रहे हैं.उन्होंने बताया कि जिन लोगों को पौधा लगाना है वह वन विभाग के गंगटी नर्सरी, महावीर वाटिका (इको पार्क) नर्सरी एवं वन विभाग के अस्थाई पौधशाला चकाई से पेड़ों को दस रुपया प्रति दर पर प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण को लेकर वन विभाग लगातार सक्रिय है और लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक किया जा रहा है.उन्होंने इस अभियान में लोगों से बढ़ चढ़कर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पौधारोपण करने की अपील की.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट