25 जनवरी को भाकपा माले एवं अन्य संगठनों द्वारा किसानों के समर्थन में लगाया जाएगा मानव श्रृंखला-शिव सागर शर्मा
जमुई 8 जनवरी अखिल भारतीय किसान महासभा जमुई जिला कमेटी की ओर से शहर के अंबेडकर मूर्ति के समक्ष किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ हो गया.धरने की अध्यक्षता किसान महासभा के जिला सचिव मनोज कुमार पांडे ने किया.किसान धरने को संबोधित करने के लिए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड शिव सागर शर्मा सहित माले के जिला सचिव कॉमरेड शंभू शरण सिंह माले नेता बासुदेव राय, जयराम तुरी, आइसा प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब, सहित लगभग 5 दर्जन किसान मौजूद थे धरने के मुख्य वक्ता कामरेड शिव सागर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली में पंजाब हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के किसान तीनों काले कृषि कानून की वापसी के लिए लगातार संघर्ष के मैदान में 45 दिनों से डटे हुए हैं केंद्र सरकार एवं संघ भाजपा की ओर से लगातार किसान आंदोलन को बदनाम करने उस में फूट डालने एवं दमन की जरिए मनोबल तोड़ने की नाकाम कोशिशें कर रही है मगर किसानों का दृढ़ संकल्प एवं फौलादी एकता के समक्ष केंद्र सरकार घुटने के बल पर खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा की कंपनी राज की स्थापना के लिए आमदा मोदी सरकार संसार की सबसे संवेदनहीन एवं निकृष्ट सरकार साबित हुआ है अभी तक 56 से ज्यादा हमारे किसान भाइयों ने अपनी शहादत देकर मिसाल कायम की है। संग्रामी किसानों का संकल्प और हौसले को दुनिया भर के लोगों ने प्रशंसा और सराहना की है। उन्होंने किसानो के आंदोलन को बदनाम करने वाली गोदी मीडिया द्वारा लगातार कुप्रचार की कड़ी निंदा की इस धरने को जिला सचिव शंभू शरण सिंह, कामरेड वासुदेव राय, कामरेड जयराम तुरी, बरिष्ट अधिवक्ता दयानंद सिंह,आइसा छात्र नेता बाबू साहब,ने संबोधित किया वक्ताओं ने कहा कि इस आंदोलन को भारत के इतिहास में अभूतपूर्व बताते हुए जनतंत्र की पूर्ण बहाली और रक्षा का महत्व पूर्ण कदम बताया यह आंदोलन फासिस्टवादी ताकतों को परास्त करके ही दम लेगा. मौके पर अनिल विश्वकर्मा, विसुन तांती, सुधीर माझी, अर्जुन माँझी, बजरंगी,राजो गोस्वामी,गुल्टन पुजहर,टुनटुन पुजहर,भूलिया देवी,चरकी देवी,मंजू,देवी,रुबिया देवी,घनश्याम पुजहर, मौजूद थे.
मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट