सोनो प्रखंड के अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौबे ने करोना से जंग जीत कर सोमवार को प्रखंड के तमाम वासियों को दिया संदेश. उन्होंने कहा कि कोरोना से डरना नहीं है, कोरोना से लड़ना है. अंचलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा कोरोना की जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से, मैं भी कुछ पल के लिए हताश हो गया था, लेकिन कोरोना से लड़ते हुए दोबारा जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने प्रखंड वासियों से कहा कि बिना काम के घर से बाहर ना निकले, घर से बाहर निकलना बहुत अनिवार्य है, तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें. आज पूरे भारत में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, लोग नियमों का पालन ना करके इसकी चपेट में आकर स्वयं मुसीबत में आते हैं, और अपने पूरे परिवार को भी मुसीबत में फंसा जाते हैं, इसलिए उन्होंने सुरक्षा दृष्टिकोण से लोगों को कहा कि घर में ही रहें,तभी आप सुरक्षित रहेंगे, और आपका पूरा परिवार भी सुरक्षित रहेंगा. अंचलाधिकारी के अलावे कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार शर्मा भी करोना की चपेट में आ गए थे. उनका भी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया है.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट