बरहट,कोविड के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में टीका महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया। महा अभियान शिविर के लिए प्रखंड क्षेत्र में 24 केंद्र बनाए गए जिसमें स्वास्थ्य्य कर्मी सहित बीएलओ की मुख्य भूमिका रही ताकि छूटे हुए हर व्यक्ति वैक्सीनेशन करवा लें। प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र में कोविड टीकाकरण महाअभियान शिविर लगाया गया ।अभियान में लक्ष्य 1500 के विरुद्ध 843 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया। इस अभियान के लिए बरहट में 24 केंद्र बनाए गए थे। 18 प्लस लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दूसरी व तीसरी डोज दी गई। जबकि बच्चों के लिए भी सरकारी व निजी विद्यालयों में केेंद्र बनाए गए। उन्होंने बताया बुस्टर डोज अब 6 महीने में ही लगाया जाएगा।उन्होंने वैसे सभी लोगों को बुस्टर डोज ले लेेेने को कहा जिनका दूसरे डोज का 6 महीना हो गया।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट