लक्ष्मीपुर, कहने के लिए तो हजारों लोग हैं गरीबों के लिए एक व्यक्तित्व एक सोच सहज विचारधारा का नाम है डॉक्टर नीरज कुमार साह. जो जमुई के सबसे बड़े हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं जिन्होंने इस कड़कड़ाती ठंड में गरीबों का ख्याल रखते हुए , एक हजार लोगों के मध्य कंबल का वितरण कर एक मिसाल पैदा की है. एक और जहां प्रशासन अपनी कागजी कार्यवाही में व्यस्त है वहीं डॉ नीरज लोगों के मसीहा बनकर सामने आए.
आज लक्ष्मीपुर के प्रखंड कार्यालय मैदान में लक्ष्मीपुर प्रखंड के एक सौ लोगों के बीच कंबल वितरण का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की देखरेख सुरेंद्र कुमार सत्यार्थी द्वारा किया गया. इस अवसर पर डॉक्टर नीरज से खास बातचीत में डॉ नीरज ने हमारे संवाददाता सुनील कुमार को बताया कि मैं लक्ष्मीपुर की मिट्टी में पला बढ़ा हूं, मेरी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा यहीं से हुई है,जो पाया है यहीं से पाया है अतः मेरा सब कुछ यही के लोगों के लिए है, और मैं हमेशा यहाँ के लोगों के लिए सहायतार्थ हूँ. इस अवसर पर घनश्याम प्रसाद साह, शमशेर कुमार, अरुण हंसदा ,बंटी सा ,सज्जन सा ,सुरेंद्र कुमार सत्यार्थी ,मनोज सिंह ,दशरथ यादव ,करुणा देवी एवं दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित थे.
कुमार नेहरू के साथ सुनील कुमार की रिपोर्ट
जमुई मसौढ़ी नौजवान जय किसान सेवा समिति के द्वारा किया गया सर्किल टूर्नामेंट का आयोजन