घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणो ने बिजली विभाग के खिलाफ किया सड़क जाम
झाझा-खेत में काम करने के दौरान दो किसान को करंट लग गया जिसमें एक किसान की मौके पर मौत हो गयी जबकि दूसरा किसान गंभीर रूप से घायल है। दोनो किसान रिश्ते मे चाचा भतीजा है। वही घायल किसान को जिसको लोगों की मदद से ईलाज के लिये शहर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। घटना झाझा थानाक्षेत्र अंतर्गत एकडारा के पास की है। जानकारी अनुसार खेत मे कालेश्वर मंडल अपने चाचा भीखन मंडल के साथ खेत में काम कर रहा था कि तभी कालेश्वर मंडल खेत मे गड़ा हुआ 11 हजार वोल्ट के पोल मे अर्थिंग की चपेट मे आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। वही करंट लगते देख अपने भतीजा को बचाने के लिये गये भीखन मंडल भी करंट की चपेट मे आकर बूरी तरह से घायल हो गया।
इधर ग्रामीणो ने घटना के बाद बिजली विभाग की लापरवाही की बाते सामने लाते हुये बिजली विभाग के खिलाफ लोगो ने प्रदर्शन करते हुये, सड़क जाम कर दिया और मुआवजा की मांग किया। इधर घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके स्थल पर थानध्यक्ष राजेश शरण दलबल के साथ मौके स्थल पर पहुॅचकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश लेकिन आक्रोशित ग्रामीणो का गुस्सा पुलिस प्रशासन पर ही भारी पड़ रहा था। वही घटना के बाद मृतक की पत्नी गोदवारी देवी और उनके पुत्र का रो रो कर बूरा हाल है। मृतक का बड़ा पुत्र बाजार मे सब्जी बेचने का काम करता है। थानाध्यक्ष के द्वारा ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया। जिसके बाद सड़क जाम में फंसे दर्जनों वाहन का परिचालन मुख्य मार्ग पर शुरू किया गया।
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट