जमुई के खैरमा इलाके में इन दिनों बालू संवेदक द्वारा कई किसानों के उपजाऊ जमीन पर रास्ते बनाकर मनमानी तरीके से ट्रैक्टर और ट्रको को पार कराए जाने से किसानों में रोष वियाप्त है। जिसे लेकर पीड़ित किसानों ने मुख्यमंत्री बिहार समेत कई उच्च पदाधिकारी फैक्स के द्वारा आवेदन भेजकर बालू उठाव कंपनी मेसर्स जय शिवशक्ति इंटरप्राइजेज से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।
इस मामले में स्थानीय किसान वीरेंद्र सिंह , सत्येंद्र कुमार सिंह और राजू सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि मेसर्स जय शिवशक्ति इंटरप्राइजेज के द्वारा हमारी जमीन पर सड़क बना कर बालू का उठाव कर रहा है। उनलोगो ने बताया कि उनलोग के द्वारा बलपूर्वक सड़क का निर्माण कर बालू का उठाव कर रहा है। उक्त जमीन पर हर दिन ट्रैक्टर और ट्रकों के जाने से फसल नष्ट हो रहा है और खेतों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिससे काफी नुकसान उठाना पड़ा है। मामले को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री बिहार सरकार के अलावे जिले के अधिकारियों को फैक्स के माध्यम से आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है और मुआवजे की मांग की है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क