खैरा/जमुई,जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में खैरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल की डिग्गी से 15 लीटर देशी शराब के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार खैरा पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान को गुप्त सूचना मिली की गिद्देध्वर मन्दिर के आगे पहाड़ की और जाने वाली कच्ची सड़क से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध देशी शराब लेकर जा रहा है.
सूचना के अनुरूप थानाध्यक्ष के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर एके आजाद को पुलिस बल के साथ गिद्देध्वर मंदिर के आगे पहाड़ की और जाने वाली कच्ची सड़क पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान सामने से आ रही बिना नम्बर की हीरो होंडा स्पेलेंडर बाइक की डिग्गी में जांच के दौरान 15 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गई. पुलिस बल ने मौके से ही कल्लू मांझी,पिता-स्व नीरू मांझी,साकिन-हरियाडीह,थाना-खैरा, जिला-जमुई को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. अभियान में खैरा थाना के सब इंस्पेक्टर एके आजाद एवं सहस्त्र बल की टीम शामिल थी.
बिधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट