अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवा की लचर व्यवस्था से ग्रामीण परेशान
एएनएम करती है, मनमानी नहीं खोलते हैं, समय पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवा का अस्पताल
गिद्धौर, आज सुबह का ताजा घटना है, एक गर्भवती महिला रेखा देबी 2 घंटे से अस्पताल के बाहर में तड़पती रही, लेकिन एएनएम को समय पर आना मुनाफिक नहीं समझ रहा था,उन्हें बार-बार फोन किया जा रहा था। प्रसूति के पति मुकेश मांझी ने तो उन्हें ऑटो से लाया गया ।आखिर इस तरह की लापरवाही से किसी प्रसूता महिला की मौत भी हो सकती है, और हाल के दिनों में भी एक ऐसी घटना सामने आई थी इसी अस्पताल में ।आखिर महादलित परिवार जाएंगे कहां ।
जब हमने इस मामले को लेकर गिद्धौर दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी रामसुरूप चौधरी से बात किया तो उन्होंने कहा कि हम इस तरह की लापरवाही के बारे में बात करते हैं तो क्या करें अभी उसको फांसी पर चढ़ा दे इस तरह के बात प्रभारी के मुंह से निकलना सोभनिय नहीं लगता है ।
सदानन्द कुमार की रिपोर्ट