चकाई, चंद्रमंडीह पुलिस ने रविवार की देर शाम बेस्किटाड हटिया से बाइक चोरी करते गिरफ्तार किए गए दो बाइक चोरों की निशानदेही पर देवघर पुलिस के सहयोग से संयुक्त छापेमारी कर अर्न्तराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. चंद्रमंडीह थाने के बेसकीटांड़ हटिया से रविवार की शाम बाइक चोरी करते धराये दो युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बेसकीटांड़ से दो चोरी का बाइक भी जब्त किया है. साथ ही चोरी की बाइक खरीदे एक युवक को भी हिरासत में लिया है.इससे पूर्व रविवार की देर रात सूचना पाकर देवघर नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह भी पुलिस बल के साथ गिरफ्तार चोरों से पूछताछ करने चंद्रमंडी थाने पहुंचे और दोनों चोरों से घंटों पूछताछ की.
पूछताछ में चोरों ने स्वीकार किया कि वे लोग देवघर में हुए दर्जनों बाइक चोरी कांड में शामिल है. वही बेसकीताड से हिरासत में लिए युवक श्रवण कुमार को देवघर पुलिस अपने साथ ले गयी है. वही देवघर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर देवघर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी के करीब एक दर्जन बाइक को जब्त किया है. चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि बेसकीटांड़ हटिया से बाइक चोरी के मामले में पकड़े गए बाइक चोरों ने पूछताछ में गिरोह के कई सदस्यों का नाम बताया है. जिसमें बेसकीटांड़ के युवक प्रमोद साह का भी नाम शामिल है. गिरफ्तार चोरो की निशानदेही पर बेसकीटांड़ में रात में छापेमारी की गई.
छापेमारी में गिरोह का सदस्य प्रमोद साह पुलिस आने की भनक लगते फरार हो गया. जबकि देवघर और बेसकीताड़ से चोरी हुई दो बाइक जब्त की गई है. चोरी की बाइक के साथ युवक श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया है. देवघर पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है. देवघर पुलिस ने गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर देवघर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर करीब एक दर्जन चोरी की बाइक को जब्त किया है. पुलिस इस धंधे में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि अभी इस मामले में कई और गिरफ्तारी होगी और कई चोरी के बाइक भी जप्त होंगे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट