सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा नवादा मुख्यमार्ग SH8 रामपुर गांव के समीप गैस सिलेंडर से लदे मिनी ट्रक ने पीछे से एक साइकिल सवार को जोर दार टक्कर मार दिया जिसमें साइकिल सवार एक बालक की मौत हो गई. जबकि एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक बालक की पहचान रामपुर गांव निवाशी सुरेन्द्र महतो का 11 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के रूप के हुआ. घटना कि सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची सिकंदरा पुलिस ने घायल दोनों बालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया.घटना से आकोशित लोगों ने गैस लदे मिनी ट्रक पर पथराव कर सीसा आदि तोड़ दिया.जबकि मौके पर पहुँचे सिकंदरा थाना के एस आई उपेन्द्र कुमार ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर अपने साथ ले गया.
जानकारी के अनुसार रामपुर गांव निवाशी सुरेन्द्र महतो का 11 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार एवं बिरेन्द्र महतो का 13 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार दोनों बालक पढ़ने के लिए मिर्जागंज कोचिंग जा रहा था. मिर्जागंज जाने के दौरान पीछे से रेणुका एचपी गैस एजेंसी का मिनी ट्रक साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे सुमन कुमार की मौके पर मौत हो गयी वही पीयूष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट वाहन से पटना ले जाया गया. मौत के बाद उपद्रवियों ने जमकर हंगामा मचाया.उपद्रवियों ने सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग पर घंटो तक जाम कर के उचित मुवाजे की मांग पर अड़े रहे.
परिजनों ने घायल बालक के इलाज के लिए एवं मृत बालक के लिए भी उचित मुवाजे की मांग कर रहे थे. मौके पर सिकंदरा थाना प्रभारी सदाशिव कुमार साहा,अलीगंज अंचलाधिकारी अरविंद कुमार एएसआई लालबाबू महतो, एएसआई उपेंद्र कुमार एसआई नवीन कुमार अपने दल बल के साथ पहुँच कर परिजनों को उचित मुवाज देने के बात कह कर जाम को हटाया गया.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट