जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवा गांव में ग्रामीणों द्वारा एक ग्रामीण चिकित्सक मनोज पंडित की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दिया. गांव के ही एक महिला के साथ ग्रामीण चिकित्सक का एक फोटो वायरल हुआ था. उसी वायरल फोटो से आक्रोशित होकर ग्रामीण चिकित्सक की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक ग्रामीण चिकित्सक के पिता नुनुलाल पंडित ने गिद्धौर थाने में इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. गिद्धौर थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार निचली सेवा ग्राम के रविदास टोला में मनोज पंडित क्लिनिक चलाता था. 30 अगस्त की संध्या को रविदास टोला के कुछ लोगों ने अचानक मनोज पंडित के क्लीनिक पर हमला कर उसे खींच कर ले गए एवं उसका हाथ पैर बांधकर लाठी-डंडे एवं खंती से प्रहार कर उसका हत्या कर दिया.
घटना की जानकारी मृतक ग्रामीण चिकित्सक के पिता ने बताया कि घटनास्थल पहुंचने पर पता चला कि मेरे बेटे की ग्रामीणों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.जिसके उपरांत गिद्धौर थाना को सूचना दी गई. मृतक मनोज पंडित के पिता नुनुलाल पंडित ने गिद्धौर थाना को दिए आवेदन में निचली सेवा गांव के रविदास टोला निवासी गौतम रविदास, सूरज रविदास,अरविंद रविदास, महेश रविदास,मनीष रविदास,मुकेश रविदास, अरविंद रविदास पर हत्या का आरोप लगाया है.
मनोज पंडित की हत्या के बाद यह सभी आरोपी अपने घर से फरार हैं. गिद्धौर थाने के पुलिस घटना की जानकारी सूचना के उपरांत घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की लाश को कब्जे में लेकर जमुई पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस मृतक के पिता द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. इस मामले में जमुई के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना में शामिल आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी हो गई है.शेष के लिए छापेमारी की जा रही है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट