जमुई, रविवार को ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस, जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक उझंडी के महर्षि शम्बूक पुस्तकालय में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जमुई जिलाध्यक्ष प्रवीण सिन्हा ने की. प्रवीण सिन्हा ने कायस्थों के सामाजिक,आर्थिक और राजनीतिक उत्थान के लिए लगातार प्रयास करते रहने को अतिआवश्यक बताया और कहा कि हम जल्द ही ज़िले में सदस्यता अभियान को तेज करके अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे. अभय सिन्हा को जिला सदस्यता अभियान का प्रभारी मनोनीत किया गया. जिसका सभी सदस्यों ने हार्दिक स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी. अगले हफ़्ते वृक्षारोपण का कार्यक्रम तय किया गया है. जिसमें कम से कम सौ वृक्ष लगाएं जाएंगे. प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश मणी ने सुझाव दिया कि आपसी एकता को बढ़ावा देने के लिए एक पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित किया जाए. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने राकेश मणी के इस सुझाव का करतल ध्वनि से स्वागत किया और तय हुआ कि आगामी 11 जुलाई को एक पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा.
बैठक का समापन जिला युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विवेक सिन्हा के द्वारा धन्यवाद भाषण के द्वारा किया गया.बैठक में कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र शंकर प्रसाद,सचिव अनंत कुमार अम्बष्टा,सचिव धीरज सिन्हा,जमुई प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा,अभय सिन्हा सहित बहुत से सदस्य उपस्थित थे.जिलाध्यक्ष प्रवीण सिन्हा ने सभी पदाधिकारियों को इस बैठक में उपस्थित होने के लिए हार्दिक आभार जताया और कहा कि हमने आज शुरुआत कर दी है और बहुत जल्द हमारा संगठन नयी बुलंदियों को प्राप्त करेगा.
अभिषेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट