जमुई/चकाई,प्रखंड के 23 पंचायतों में छठे चरण के तहत 3 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार से प्रखंड मुख्यालय में नामांकन का कार्य प्रारंभ हो गया. नामांकन कार्य सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर दिन के 4 बजे तक चला. नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. चकाई मुख्य चौक एवं पंचमुखी चौक पर पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया था.
प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य गेट के पास भी चेकनाका लगाकर गहन जांच-पड़ताल की जा रही थी. गहन जांच पड़ताल के बाद ही अभ्यर्थियों और उनके प्रस्तावक को नामांकन के लिए अंदर जाने दिया जा रहा था. नामांकन स्थल पर बीडीओ दुर्गा शंकर,सीओ राकेश रंजन,बीपीआरओ बबुआ पासवान ,चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, अवर निरीक्षक राजकुमार पासवान सहित पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे थे.
नामांकन के दौरान अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए मुख्य द्वार पर ही पूछताछ केंद्र भी बनाया गया है. जहां लोग नामांकन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बीडीओ दुर्गा शंकर ने बताया कि नामांकन को लेकर मुखिया पद के लिए 4 काउंटर सरपंच पद के लिए 4 काउंटर एवं पंचायत समिति पद के लिए 4 काउंटर बनाया गया है. इसके साथ ही वार्ड सदस्य एवं पंच पद के लिए 11-11 काउंटर बनाए गए हैं. सभी काउंटर पर पर्याप्त मात्रा में कर्मियों की तैनाती की गई है. बीडीओ ने बताया कि पहले दिन मुखिया पद के लिए दो ,समिति और सरपंच पद के लिए तीन तीन 5 सदस्य पद के लिए 49 एवं पंच पद के लिए 12 सहित कुल 69 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट