अंशु और चंदन के हत्यारों को फांसी दिलाने तक जारी रहेगा आंदोलन- बरनवाल सेवा समित
चकाई/जमुई, चकाई बरनवाल सेवा समिति के बैनर तले बरनवाल समाज के लोगों ने प्रखंड अध्यक्ष उमेश वर्णवाल के नेतृत्व में सोमवार को व्यवसाई बंधु चंदन वर्णवाल एवं अंशु वर्णवाल के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन निकाला.
विरोध प्रदर्शन जेपी चौक स्थित बरनवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर पूरे चकाई बाजार का भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. यहां लोगों ने खैरा थाना अध्यक्ष एवं तिसरी थानाध्यक्ष के अविलंब निलंबित किए जाने की मांग के साथ ही अंशु एवं चंदन के परिजनों को 50 लाख मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की. इस अवसर पर झामुमो नेता एवं वर्णवाल महासभा के वरिष्ठ नेता ओंकारनाथ वर्णवाल ने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण दो निर्दोष भाइयों की जान चली गई. घटना के दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी हत्यारे अब तक गिरफ्तार नहीं किए गए हैं. जो झारखंड और बिहार पुलिस के लिए शर्मनाक बात है. राज्य में कानून का भय खत्म हो गया है. व्यवसाई वर्ग सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक अंशु और चंदन के हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा नहीं दी जाती है तब तक बरनवाल समाज वृहद रूप से आंदोलन करेगा.
उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में लगातार आंदोलन किया जा रहा है. जल्द ही जिला मुख्यालय में एक बड़ा धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि अंशु और चंदन के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए बरनवाल समाज बिहार और झारखंड के मुख्यमंत्री का दरवाजा भी खटखटाएगा.धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम एक मांग पत्र चकाई बीडीओ दुर्गाशंकर को सौंपा गया.
इस अवसर पर संदीप वर्णवाल, मुन्ना वर्णवाल, राजेश बरनवाल, ओम प्रकाश बरनवाल, मुकेश बरनवाल, राजीव बरनवाल, लालमोहन बरनवाल, विजय वर्णवाल, मोनू बरनवाल, मनीष बरनवाल, सुमन वर्णवाल, राज कुमार वर्णवाल, सहित सैकड़ों बरनवाल समाज के लोग मौजूद थे। इससे पूर्व सभी वर्णवाल समाज के लोगों ने अपनी अपनी दुकान और प्रतिष्ठान विरोध स्वरूप बंद कर धरना प्रदर्शन में भाग लिया.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट