जमुई, चकाई प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत के नक्सल प्रभावित करना ग्राम में शुक्रवार को बसबूटिया रोड में करना जोर पर उच्चस्तरीय पुल और घुटवे पंचायत के बघवा ग्राम में बडुआ नदी पर उच्चस्तरीय पुल का कार्यारंभ मंत्री सुमित कुमार सिंह द्वारा किया गया. इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह चकाई को चंडीगढ़ बनाने के लिए जुट गए. इस क्रम में आवागमन को सुलभ कराने के लिए पुल-पुलिया और सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है.
देखिए वीडियो,बाबा झुमराज मंदिर में पूजा शुरू नहीं होने की वजह से श्रद्धालुओं ने किया रोड जाम
इसी क्रम में आज यहां पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य का कार्य आरंभ किया गया. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनके द्वारा क्षेत्र में पांचवें पुल का शिलान्यास कार्य का शुभारंभ है.आने वाले 5 महीने में 25 और उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास किया जाएगा. मंत्री सुमित ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी होने के बावजूद भी चकाई की जनता ने जो मान और सम्मान दिया है उसे वे आजीवन नहीं भुला पाएंगे. मौके पर पिंटू राय ,सुमाधव राय ,राजेन्द्र मांझी ,श्रीधर पंडित ,रंजीत राय ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय ,घुटवे पंचायत की मुखिया देवंती देवी, राजेश सिंह,कामदेव सिंह ,राजकुमार दास ,मोहन यादव,अर्जुन यादव,शालिख यादव ,लाल बहादुर यादव, कमल यादव, प्रकाश पंडित, कामदेव सिंह ,हरि यादव ,एहसान अली ,अलाउद्दीन अंसारी ,सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट