जमुई, नक्सल प्रभावित क्षेत्र चरका पत्थर थाना अंतर्गत महेश्वरी गांव में स्थित 215 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अचानक यहां से चले जाने की सुचना पर सैकड़ों लोग एकजुट होकर कैम्प परिसर का मुख्य गेट के समीप धरने पर बैठ गए । ग्रामीणों ने क्षेत्र की सुरक्षा के लिए उच्च पदाधिकारी से कैंप को यथावत बनाए रखने की मांग करने लगे. सीआरपीएफ कंपनी कमांडर शांतनु नायक ने कहा कि हम सरकारी नौकर हैं,सरकार का जो आदेश होगा उसे हमे पालन करना होगा । ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्य मंत्री नितीश कुमार एवं आरक्षी अधीक्षक जमुई को पत्र लिखकर कैम्प को बनाए रखने का मांग किया ।
देखें वीडियो ग्रामीणों क्या कहना चाहते हैं कैंप हटाने के बारे में
जिले के सोनो प्रखंड स्थित चरका पत्थर थाना क्षेत्र के महेश्वरी गांव में स्थित सीआरपीएफ कैंप को हटाए जाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा केंम्प के सामने धरना दिया है। बताते चलें कि 10 वर्षों से महेश्वरी गांव में सीआरपीएफ का कैंप है। बिसनपुर,रजोन,थमहन, अनेकों गाँव के लोगों इस कैंप की वजह से अपने आप को सुरक्षित मानते है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि, कैंप के चले जाने से, बच्चों की सुरक्षा कौन करेगा, हमारी सिंदूर की रक्षा कौन करेगा,ना ही बच्चे सही से पढ़ पाएंगे,बच्चे अगर अनपढ़ रहे तो उसका क्या क्या हश्र होगा.यह तो सरकार अच्छी तरह समझती है- ये कहना है,पंचायत के जनता पूजा देवी, राखी देवी का। अगर कैंप को महेश्वरी गाँव से हटाया जाएगा तो हमारी जान माल की रक्षा कौन करेगा । जिसको लेकर वहां के प्रबुद्ध जनों और ग्रामीणों ने सरकार से अपील की है कि इसे यहां से नहीं हटाया जाए ।
पंचायत के मुखिया अजय सिंह का कहना है कि केंम्प हटाए जाने के बाद फिर पहले जैसी स्थिति बन जाएगी लूट, मर्डर ,माओवादियों का डर, पहले लोग चैन से खाना नहीं खा पाते थे। घर में रहना तो दूर की बात डर से इधर-उधर भागते फिरते थे। अगर सरकार फिर से वही स्थिति लानी चाहती है, तो कैंप को हटा दिया जाए । सीआरपीएफ कैंप हटते ही यहां से अमन-चैन दूर हो जाएगा । अगर इसे यहां से हटाया गया तो हमलोग अपनी जान खुद दे देंगे ।
धरने पर बैठे लोगों में पंचायत के मुखिया अजय सिंह , जगत मोहन पाँडेय ,पीतांबर पांडेय , नीलेश सिंह ,राजीव सिंह, रितेश सिंह, अभय सिंह, राजन सिंह, सत्येंद्र सिंह, श्याम, सतपाल सिंह, उदय प्रताप सिंह, मिथिलेश सिंह, ललन सिंह ,गौतम सिंह, मुकेश पांडेय,अभय कुमार सिंह, त्रिभूज सिंह कपील सिंह, बमबम सिंह, जयकिशोर सिंह, राजेश सिंह, सरपंच प्रतिनिधी मिथलेश सिंह, उपसरपंच जोगेंद्र सिंह दीपक पासवान इकबाल अंसारी, लालू कुमार साह गोलू सिंह, नईम अंसारी,पुजा देवी ,राखी देवी सरस्वती देवी,कमली देवी, कबिता देवी, सुजाता देवी, रानी देवी और बहुत सारे ग्रामीण उपस्थित हैं.सभी लोगों की एक ही मांग है कि यहां से कैंप को नहीं हटाया जाए ।
योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कुनदन की रिपोर्ट