सोनो, प्रखंड संसाधन केंद्र सोनो में बिहार शिक्षा परियोजना जमुई के तत्वाधान में पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। दिनांक 19 से लेकर 23 तक चलने वाले प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी संकुल से 34 शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया गया। संसाधन केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए शिक्षक अपने -अपने संकुल में कार्यरत शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण द्वारा प्रशिक्षित करेंगे जो प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालयों में बच्चों के बीच धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे। चहक
प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शिक्षा पदाधिकारी ने यह प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षुओं को कार्य गतिविधि से जोड़ने का प्रयास किया, जिससे वे विषय की अवधारणा को बच्चों के बीच वास्तविक रूप में प्रस्तुत कर सके। प्रशिक्षु विनय कुमार दास और विवेक कुमार सिन्हा ने बताया है कि सरकारी विद्यालय मैं पढ़ रहे कक्षा पहली से तीसरी तक के बच्चों को संख्या ज्ञान से अवगत कराते हुए, विषय की अवधारणा के बारे में समझाना है। बच्चे को धाराप्रवाह पढ़ने की कला सिखाना ,शब्दों का उच्चारण शुद्ध -शुद्ध करने संबंधित विभिन्न गतिविधियों द्वारा जानकारी देना। पांच दिवसीय प्रशिक्षण का उद्देश्य प्राइमरी विद्यालय में पढ़ रहे क्लास 1 से 3 तक के बच्चों को अपने आसपास के वस्तुओं से जोड़ते हुए मनोरंजक विधि से अध्ययन का कार्य करना हैं । प्रशिक्षण कार्यक्रम में चकाई के पूर्व बीआरपी नारायण दास, बीआरपी राजेश कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार आर्य, शिक्षक राजेंद्र दास, पिरामल फाउंडेशन के संजीव कुमार और मामन द्वारा भी विषयगत अवधारणा से जुड़े कई रोचक पहलुओं पर गतिविधियां कराते हुए प्रस्तुतीकरण कराया गया।