जमुई जिला के सोनो थाना क्षेत्र के चुरहेत पंचायत के कुहीला गांव में चाचा के द्वारा भतीजे की गला काटकर हत्या मामले में जमुई पुलिस ने की कड़ी कार्यवाही 24 घंटे के अंदर नामजद अभियुक्त सिंधु देवी को गिरफ्तार किया है.इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त सिंधु देवी, पति तूफानी यादव की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.उन्होंने कहा कि जल्द ही उक्त नामजद अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने इस हत्या कांड की जांच के लिए खुद कुहीला गांव पहुंचे थे. उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत करके घटना का जायजा लिया. उन्होंने बताया है कि अंधविश्वास,ओझा,गुनी,झाड़-फूंक के चक्कर में घटना को अंजाम दिया गया है.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
भतीजे की गला काटकर हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभियुक्त सिंधू देवी को किया गिरफ्तार