चकाई, जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई वायरलेस मोड़ के समीप एक ट्रक ने 22 वर्षीय छात्रा को टक्कर मार दिया, जिससे छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक छात्रा की पहचान पोझा गांव निवासी सीमा टुडू 22 वर्ष पिता एग्नेसिस टुडू के रूप में हुई है. बताया जाता है कि 22 वर्षीय बीए की छात्रा सीमा कॉलेज से पढ़ाई के अपने घर आ रही थी. इसी दौरान चकाई वायरलेस मोड़ के समीप एक चावल लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई.
Video: नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम की शुरुआत, प्रखंड स्तर पर होगा मुखिया सम्मेलन
छात्रा की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए चकाई वायरलेस मुख्य सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगा. चकाई पुलिस के समझाने बुझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम को हटाया. घटना के बारे में चकाई पुलिस के एसआई मृत्युंजय पंडित ने बताया कि एक चावल लदे ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.
जमुई टुडे न्यूज डेस्क