जमुई सांसद चिराग पासवान शुक्रवार शाम 10 वर्षीय दिव्यांग सीमा से मिलने उसके घर खैरा फतेहपुर पहुंचे. उन्होंने अपनी तरफ से सीमा को इलेक्ट्रॉनिक ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराया और सीमा की पढ़ाई अच्छे स्कूल में कराने का भरोसा दिलाया. सीमा की पूरी पढ़ाई का खर्चा उन्होंने उठाने का सीमा के परिवार से वादा किया. उन्होंने सीमा को चर्चा में लाने के लिए मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दिया. साथ ही मीडिया से अपील करते हुए कहा कि सीमा की तरह कोई भी बच्चा नजर आए, उसे प्रकाशित करें ताकि वैसे बच्चों को मदद की जा सके.
उन्होंने कहा की सीमा और नालंदा के सोनू दोनो को पूरी मदद की जाएगी. नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए सांसद ने कहा कि सूबे में शिक्षा नीति बनाने की जरूरत है. इस सरकार में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है. बिहार में जल्द ही सरकार गिरने जा रही है. मध्यवर्ती चुनाव होने की प्रबल संभावना है. ग्रामीणों द्वारा फतेहपुर घाट पर पुल की मांग सांसद चिराग पासवान से किया. उन्होंने ग्रामीणों की मांग को मानते हुए ग्रामीणों के साथ पैदल चलकर फतेहपुर घाट का मुआयना करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पुल के निर्माण की रूपरेखा तैयार की जाएगी. इस पुल का भी जल्दी ही निर्माण कराया जाएगा. इस मौके पर सांसद के साथ आए दर्जनों लोजपा (R) के कार्यकर्ता के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट