जमुई,छठ पूजा को लेकर आज गुरुवार को बाजार में काफी रौनक देखी गई. बाजारों में आस्था का पर्व छठ को लेकर फल एवं पूजा पाठ के दुकानों को सजाया गया.जमुई मुख्यालय होने के कारण आसपास के विभिन्न गांवों के प्रवर्तियो जमुई बाजार आकर पूजा पाठ एवं फल की खरीदारी करते हैं.
कई ग्राहकों ने बताया कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के वजह से इस बार आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं रहने के कारन फल फ़ूल और पूजा का समान भी भरपूर मात्रा में नहीं खरीद पा रहे हैं. बस इतनी ही खरीदारी कर रहे हैं, जितने में छठ पूजा संपन्न हो जाए.
लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व का नहाए खाए के साथ आज दूसरा दिन है. इस पर्व का विशेष महत्व यह है कि पूरा साफ सफाई का विशेष महत्व रखा जाता है. आस्था का महापर्व का एक और महत्वपूर्ण यह है कि वर्ती 36 घंटा तक निर्जला उपवास में रहती है.आज पूजा के दूसरे दिन खरना है.
खरना पर छठ व्रतियों द्वारा दिन में व्रत रखा जाता है. रात में पूजा करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया जाता है. इसके बाद व्रती छठ पूजा के पूर्ण होने के बाद ही अन्न-जल ग्रहण करते हैं. इसके पीछे का मकसद तन और मन को छठ पारण तक शुद्ध रखना होता है. खरना के दिन रसिया का विशेष प्रसाद बनाया जाता है.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट